Posts

बिहार के इन जिलों में मिला कोरोना संक्रमित मरीज

 बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया में मिले कोरोना के नये मरीज, 12 साल का बच्चा भी संक्रमित, बढ़ रही संख्या से मचा हड़कंप बिहार में कोरोना के नये वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में अब कोरोना के नये मरीज मिलने लगे हैं, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं। तीनों मरीज RTPCR जांच में पॉजिटिव पाए गये हैं। आपको बता दें कि इनकी जांच SKMCH में की गई थी। इनमें 12 साल का एक बच्चा भी शामिल हैं। वहीं, 20 साल की युवती भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है। मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब कुल 4 हो गयी है। कोरोना के तीन नये मरीज मिलने के बाद अब इनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। ये तीनों मरीज सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थे। फिलहाल तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ही पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया में 25 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुक...

महनार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

वैशाली महनार महनार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव  वैशाली जिला के महनार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समितियों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है . महनार के प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को आवेदन दिया है . वहीं पंचायत समिति सदस्यो ने उप प्रमुख के खिलाफ भी अविश्वास लगाया है . वहीं अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन के बाद पंचायत समिति सदस्यों के बीच जोरतोड़ का राजनीति शुरू हो चुका है .